b2ap3_thumbnail_65c1ed45-477b-4704-93f8-808043c8d481.jpgb2ap3_thumbnail_a38127e8-d393-4d4e-b5b8-709f2cb957bd.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेंसी विभाग की बी. फार्मा फाइनल ईयर के विद्यार्थी सैवी सौदागर एवं वीनीत कुमार ने ”जी - पैट 2016” परीक्षा उŸाीर्ण की है। गौरतलब है कि यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें भारत के विभिन्न फार्मेसी संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेते है। इस परीक्षा को उŸाीर्ण करने के बाद विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए भारत के किसी भी एआईसीटीइ एप्रूव्ड फार्मेसी संस्थान एवं विभाग में स्काॅलरशिप के साथ पोस्ट ग्रैजुएट करने की पात्रता होती है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय वि. वि. के कुलाधिपति बी. पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवधन ,डाॅ. आर. पी.एस. धाकरे, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, फार्मेंसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता एवं फैकल्टी मेम्बर्स ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।