सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में फर्टिलाइजर्स एवं पेस्टीसाइट बनाने वाली कम्पनी बायोकेयर इंडिया प्रा.लि. नागपुर ने एकेएसयू के एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों के लिए कैम्पस का आयोजन किया। एकेएसयू के 50 प्रतिभावान छात्रों ने कैम्पस में सहभागिता दर्ज कराई। बी.एस.सी.एग्रीकल्चर, बी.टेक.एग्रीकल्चर,,एम.एस.सी. एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने कैम्पस कर रही कम्पनी का प्रोफाइल पीपीटी पर देखा तत्पश्चात एचआर मैनेजर ने छात्रों को कैसे दे इंटरव्यू और कैसे कंपनी मे लंबे समय तक सर्वाइव करके ग्रोथ भी प्राप्त करते रहें। अन्य कई जानकारियों से अवगत कराते हुए बताया कि कंपनी ने एकेएसयू वि.वि. का चयन कैम्पस के लिए इसलिए किया क्योंकि यहाॅ के छात्र ऐसे सिलेबस से अध्ययन प्राप्त करते है जो इंडस्ट्री ओरिएन्टेड है और यहाॅ के छात्र प्रोफेशनली पाॅजिटिव है जिससे एकेएस वि.वि. की छवि इंडस्ट्रीज मे काफी अच्छी है। एकेएस वि.वि. की बढ रही साख सें ज्यादा से ज्यादा कंपनियाॅ यहाू आना चाह रही हैं। विद्यार्थियों का चयन टेरेटरी मैनेजर एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिये किया गया और इनकी सेलरी 2.25 पर एनम निर्धारित हुई।
ये छात्र हुए चयनित
चयनित छात्रों में कृष्ण बहादुर सिंह, अक्षय पाॅलीवाल, लवकेश सोनी, आशीष दहायत, प्रदीप पंचाल, हेमंत वर्मा, भुवनेश्वर सिसोदिया, शामिल हैं।चयनित छात्रों में 7 विद्यार्थियों का चयन टेक्निकल इंटरव्यू एवं एचआर राउण्ड के आधार पर बिजलेंस आफीसर एवं मार्केटिंग क्वार्डिनेटर पद के लिये 1.8 से 2.25 पर एनम के पैकेज पर चयनित किया गया।
इनकी रही विशेष भूमिका
कैम्पस ड्राइव में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, आदर्श सिंह एवं मनोज सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना