सतना। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के छा़त्र नियमित रुप से विभिन्न माध्यमों से दक्षता प्राप्त करते हैं जिसमें वि.वि. के फैकल्टीज का ज्ञान आधारित मार्गदर्शन,कॅरियर काउन्सिलिंग ओर नवीन तकनीक से परिचित होते हैं। इसी कडी़ मे भारत सरकार एवं रिजनल कंट्रोलर आॅफ माइन्स ,जबलपुर द्वारा एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा एवं डायरेक्टर ट्रेनिंग इंजी. ए.के. मित्तल ने इंडियन ब्यूरो आॅफ माइन्स, मिनिस्ट्री आॅफ माइन्स, .कटनी में आयोजित ‘‘स्टार रेटिंग आॅफ माइन्स‘‘ कार्यशाला में सहभागिता दर्ज कराई। फैकल्टीज ने एकेएस वि.वि. के बारे में अपना विजन देते हुए वि.वि. के कॅरियर ओरिएन्टेड पठन-पाठन एवं इंडस्ट्री आरिएन्टेड सिलेबस और वि.वि. द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो का लेखाजोखा भी प्रस्तुत किया जिसे सभी की व्यापक सराहना मिली। कार्यशाला में खनन क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के अत्याधुनिक तरीके से निराकरण पर भी विमर्श हुआ इसी कडी मे ये बताना प्रासंगिक होगा एकेएस वि.वि. का सिलेबस पूर्णतः इंडस्ट्री ओरिएन्टेड है और माइनिंग के छात्रों के लिए यह लाभकारी होगा। कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख वक्ता आर.के. सिन्हा (कंट्रोलर जनरल आॅफ माइन्स) द्वारा किया गया। आर.के. सिन्हा ने अपने व्याख्यान में स्टार रेटिंग के तहत खानों की तकनीकी गुणवत्ता एवं कार्यशैली के साथ पर्यावरण रक्षा , खनिज गुणवत्ता, माइन्स मशीनरी, उत्पादन के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी खनन क्षेत्र में योगदान पर चर्चा की। इस अवसर पर जबलपुर रीजन के समस्त खानों से 100 से ज्यादा खान मैनेजर एवं आईबीएम जबलपुर के अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना