एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर सांतवें सेमेस्टर के छात्रों ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम लोहरा एवं सेमरा में कृषकों के लिए ग्राम सभा आयोजित करके कैशलेस ट्रांन्जेक्सन के बारे में अवगत कराया। किसान अपनी कृषि संबंधी वस्तुओं को क्रय कैसे करें इस बारे मे महत्वपूर्ण जानकारियाॅ मिली। कार्यक्रम मे राज, हरवंश, सतेन्द्र, गुलशन, नरेन्द्र, कन्हैया, निति पुरी, गौरव, विपिन, श्रवण, अनूप, आनंद, कमलेश, मनीष, सचिन, अंशुल, दिलीप शामिल रहें।