b2ap3_thumbnail_unnamed_20161216-044837_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. (मार्केटिंग फाइनेंस) के विद्यार्थी जितेन्द्र सोनी का चयन एक्सिस बैंक की बैढ़न ब्रांच के लिए असिंसटेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। जितेन्द्र सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के एकेडमिक एक्सीलेंस व ट्रेनर्स के कुशल मार्गदर्शन को देते हुये बताया कि विश्वविद्यालय में हमेशा ही उत्साहवर्धक एवं शैक्षणिक माहौल होने से उन्हे प्रीपरेसन का मौका मिला और विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग हमेशा प्रेरक की भूमिका में रहा है, और एकेएस विश्वविद्यालय के नियमित कैंपस से ही मेरा चयन संभव हो पाया। छात्र का चयन 3.50 पर एनम के पैकेज पर आॅनलाइन टेस्ट एवं पर्सनल इण्टरव्यू के आधार पर हुआ है। छात्र के इस चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एम.के. पाण्डेय ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामना दी है।