b2ap3_thumbnail_unnamed_20161216-044453_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय की 12 दिसम्बर को होने वाली परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है। वि. वि. प्रसासन के मुताबिक शासन से 12 दिसम्बर को ईद मिला-दुन्न्ावी का अवकाश घोषित होने के कारण यह परीक्षा निरस्त की गई । आगे की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। निरस्त की गई परीक्षा की आगामी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। वि. वि. प्रसासन के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षाएं 13 दिसम्बर को आयोजित की जाएंगी। साथ ही 13 दिसम्बर को वि. वि. के समस्त अकादमिक कार्य सामान्य रूप से संचालित किए जाएंगे।