b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161210-050826_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161210-050829_1.jpg
सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में कम्प्यूटर सांइस विभागाध्यक्ष डाॅ. अखिलेश ए.वाऊ ने विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के छात्रों को वर्तमान के सबसे प्रासंगिक विषय के संदर्भ में बहुमूल्य और रोचक जानकारियां दी। उन्होने छात्र-छात्राओं को पीपीटी के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, पे-टीएम, मोवी क्विक, एस.बी.आई. बडी के महत्व टिकट बुकिंग, कैशबैक, मनी ट्रांसफर, मनी एप्स, क्रेडिट-डेविट का प्रयोग के बारे में विस्तार से व्याख्यात्मक जानकारी एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की फीस जमा करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के साथ मोबाइल के द्वारा सारी प्रक्रिया छात्र-छात्राओं को सिखाई गयी।