b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161208-063704_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161208-063708_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161208-063712_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161208-063717_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161208-063721_1.jpg
गंाव की महिलाओं को किया स्वरोजगार के लिए प्रेरित
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस-सी. एग्रीकल्चर सांतवे सेमेस्टर के छात्रों ने कृषि कार्यानुभव के तहत विविध ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। ग्राम सहिजना उबारी में छात्रों ने महिला सशक्तिकरण किसान संगोष्ठी, जल संरक्षण जैसे विविधि कार्यक्रमों का आयोजन कर किसानों को जागरूक किया। साथ ही उन्होने गांव की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर ठमाटर, अमरूद इत्यादि से जैलीय, जैम, केचप एवं शाॅस बनाने का भी प्रशिक्षण दिया।