b2ap3_thumbnail_unnamed_20161208-063428_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक सांतवे सेमेस्टर माइनिंग इंजीनियरिंग के 15 विद्यार्थी हट्टी गोल्ड माइंस, रायचूर डिस्ट्रिक, कर्नाटका की इण्डस्ट्रिीयल विजिट करेंगे। माइन्स फैकल्टी प्रो. जे.एन. सिंह ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थी गोल्ड माइंस (मैटल माइंस), सर्फेस अण्डरग्राउण्ड माइंस, मिनंरल प्रोसेसिंग, जियोलाॅजिकल डिटेल्स, माइंस मशीनरी, मैटलार्जिकल प्रोसेस का तकनीकी अध्ययन करेंगे।