सतना। एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा ने आईआईटी खड़गपुर में 24 एवं 25 नवम्बर को आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला में देश के नामी गिरामी संस्थान जैसे कोल इंडिया, बीसीसीएल, एसईसीएल, ओएनजीसी, एनएमडीसी इत्यादि संस्थाओं से 60 विषय विशेषज्ञों ने उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें आईआईटी खड़गपुर के विभागाध्यक्ष खनिन्द्र पाठक, आईआईअी (आईएसएम) के प्रो. फाल्गुनी सेन, आईआईटी (बीएचयू) के प्रो. एस.के. शर्मा ने खनन पाठ्यक्रम की विषयवस्तु, लेबोरेटरी, प्रयोगशाला की जरूरतें, प्रेक्टिकल ट्रेनिंग, क्वालीफाइड फैकल्टी मेम्बर्स एवं सुरक्षा की दृष्टि से डीजीएमएस द्वारा निर्धारित गुणात्मक पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा ने एकेएस में संचालित बी.टेक माइनिंग पाठ्यक्रम, प्रयोगशालाओं, शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्रों को दी जाने वाले खनन ट्रेनिंग इत्यादि पहलू प्रस्तुत किये। शैक्षणिक संस्थाओं एवं खनन विशेषज्ञों ने एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे इंडस्ट्री ओरिएन्टेड एकेडमिक सिलॅबॅस एवं छात्रों के उन्नत शैक्षणिक स्तर की व्यापक सराहना की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना