b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161126-062838_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161126-062845_1.jpg

एकेएस. विश्वविद्यालय कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण कृषि कार्यानुभव (रावे) के तहत ग्राम इटमा में विशाल ‘‘किसान संगोष्ठी’’ का आयोजन किया गया तथा इसमें सितपुरा, इटमा व छोटी गोलहटी के छात्र समूह के द्वारा किया गया। जिसमें सितपुरा, इटमा व छोटी गोहलटी के 70-80 किसानों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. नन्दराम व डाॅ. डी.पी. चतुर्वेदी, इटमा सरपंच (लीला केवट) तथा किसानों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डाॅ. नन्दराम ने मिट्टी से संबंधित जानकारी दी तथा उन्होनें किसानों मिट्टी परिक्षण करवाकर ही आवश्यक उर्वरक डालने को कहा। डाॅ. डी.पी. चतुर्वेदी ने जैविक खेती पर प्रकाश डाला तथा नई उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी तथा फसल उत्पादन के अलावा, मत्स्य पालन, दुग्ध व्यवसाय आदि सभी के बारे में जानकादी दी। कार्यक्रम में किसानों के सभी प्रश्नों का जवाब भी दिया गया।कार्यक्रम का मार्गदर्शन डाॅ. डूमर सिंह व श्री स्वास्तिक सर ने किया।