b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20161104-050044_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161104-050050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161104-050054_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161104-050058_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20161104-050102_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161104-050107_1.jpg

सतना। ‘‘स्वच्छ रहे भारत,स्वस्थ रहें हम भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं यूजीसी के निर्देशानुसार एकेएस विश्वविद्यालय ने अभिनव पहल करते हुए एक बडे अभियान का रुप देकर ‘‘स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के तहत स्वच्छता अभियान पखवाडे़ का कारवाॅ प्रारंभ किया।,
इन्हांेने की स्वच्छता अभियान की अगुवाई
स्वच्छता अभियान पखवाडे़ के स्वच्छता अभियान के दौरान वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एस. निगम, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. जी.के. प्रधान, डाॅ. भूमानन्द ने नजीर पेश करते हुए सफाई अभियान की अगुवाई की।
वि.वि. में बनाई गई सभी ब्लाकों के लिए कमेंटियाॅ
गौरतलब है कि वि.वि. के सभी पाॅच व्लाकों की स्वच्छता अभियान की अगुवाई के लिए बहुसदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है जो अनुशासित और कारगर तरीके से सफाई एवं स्वास्थ्य पर कार्यक्रम एवं क्रियान्यवन पर अहम कार्य करेंगें।
कार्यक्रम की शुरुआत कैंन्टीन से
कार्यक्रम में सफाई दल ने विश्वविद्यालय की कैंटीन का रुख किया क्यांेकि यहीं सबसे ज्यादा लोगों का जमावड़ा सबसे ज्यादा होता है और खानपान के बाद लापरवाही भी कई बार बरती जाती है। वि.वि. के फैकल्टीज डाॅ. कमलेश चैरे, डी.सी. शर्मा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, गौरी रिछारिया, इंजी.डी.एस. माथुर के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए विश्वविद्यालय को स्वच्छ करने का संकल्प लियाा। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में पांच ब्लाक व परिसर की सफाई में वि.वि. के छात्र बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं तथा यह अभियान अब अनवरत रूप से चलाया जाता रहेगा।