b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20161102-042700_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के सी.एस.पी., सी.ए.पी. एवं एम.काम. के विद्यार्थियों ने अमंरकटंक के इ.गा.रा.वि.वि. का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. एस.के. बराल ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुये विश्विद्यालय में संचालित नवीन पाठ्यक्रम एवं नवीन पठन-पाठन पद्धति पर चर्चा की। प्रो. बराल ने एकेएस विश्विद्यालय में संचालित नवीन कोर्सेस की सराहना करते हुये विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी डाॅ. धीरेन्द्र ओझा, डाॅ. सच्चिादानंद, रितिका बंसल, भरत सोनी, राहुल महेन्द्रा एवं मेघा गोयल ने किया।