दिनिशा, आशीष, प्रीती, नम्रता, शुभम और हेमंत का रहा सहयोग
हैन्डस आॅन टेªनिंग से छात्रो ने जानी वेबसाइट की विविधता
एचटीएमएल, सीएसएस, पीएचपी और माइएक्सयूएल
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय मे कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा 24 एवं 25 अक्टूबर को दो दिवसीय वेबसाइट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कम्प्यूटर लैब में चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए.वाऊ एवं अन्य फैकल्टी मेम्बर्स की उपस्थित में किया गया। वर्कशाप के दौरान विषय विशेषज्ञ ब्रजेश कुमार सोनी एवं मदन मोहन मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को एचटीएमएल, सीएसएस, पीएचपी और माइएक्सयूएल के माध्यम से वेबसाइट डेवलपमेंट की तकनीकी जानकारियां प्रदान की गईं और साथ ही विद्यार्थियों को वेबसाइट डेवलप करने की हैण्ड्स आॅन ट्रेनिग दी गई।इस दौरान टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में आशीष कुशवाहा, प्रीती द्विवेदी, नम्रता नगायच, शुभम शुक्ला , दिनिशा तिवारी एवं हेमंत रजक का विशेष सहयोग रहा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना