b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161102-042446_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20161102-042447_1.jpg
अखिलेश,विजय,वीरेन, प्रज्ञा,सुभद्रा का रहा सराहनीय योगदान-वरिष्ठजनों ने की कार्यक्रम की तारीफ
एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा टेक्नोरेशन -2016 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘‘क्लीन इंडिया थीम‘‘ पर पोस्टर मेंकिग, टेक्निकल रंगोली, एवं क्लासरूम डेकोरेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कम्प्यूटर साइंस, बाॅयोटेक, कामर्स, बेसिक साइंस,एज्यूकेशन विभाग के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी,डाॅ.जी. के. प्रधान,विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश ए.वाऊ, विजय विश्वकर्मा,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,सुभद्रा शाॅ के साथ फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।