b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20161022-090741_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161022-090744_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने चाइना की आतंकवाद समर्थक नीतियों के विरोध में चायनीज सामग्री का बहिष्कार करने की शपथ ली एवं चीन मे बनी सामग्रियों को इकठठा कर जलाया गया। फैकल्जीज एवं छात्र छात्राओं ने अपने अपने घरों एवं पडोसियोेे के घरों मे इस्तेमाल हो रही चायनीज सामग्री को वि.वि. के खेल परिसर में एकतित्र किया। भारत में चायनीज प्रोडक्ट्स के खिलाफ अभियान निर्णायक चरण मे है और विन्ध्य क्षेत्र में एकेएस वि.वि. के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा इसे बृहद क्षेत्र में मिशन की तरह करके लोगों को जागरुक करने का कार्य भी करने का संकल्प भी लिया गया जिससे समाज में राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रीयता का जज्बा बढे़ और भारत देश का गौरव विश्व मंच पर शिखर पर पहुॅचे इसी कडी़ में बताया गया कि विश्व पूरी तरह से आतंकवाद की चपेट में है और चीन ने पाकिस्तान आतंकवाद के रुख के खिलाफ कुछ नहीं कहा एवं लगातार पाकिस्तान के समर्थन की बात करता है जिससे देश के कोने कोने में रोष व्याप्त है।वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।इस मौके पर वि.वि. के कुलपति, प्रतिकुलपति, डायरेक्टर के साथ समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।