सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के प्राध्यापकों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चाइना की आतंकवाद समर्थक नीतियों के विरोध में चायनीज सामग्री का बहिष्कार किया जाए एवं चीन मे बनी सामग्रियों को जलाया जाए। बैठक मे इस बात पर आम सहमति बनी कि वि.वि. में कार्यरत फैकल्जीज एवं छात्र छात्राएं अपने अपने घरों एवं पडोसियोेे के घरों मे इस्तेमाल हो रही चायनीज सामग्री को 21 अक्टूबर को वि.वि. मे एकतित्र करेंगें तत्पश्चात विश्वविद्यालय में इकठ्ठा हुए चायनीज प्रोडक्टस को अपरान्ह वि.वि. प्रांगण में जलाऐंगें। चायनीज उत्पादों को न खरीदने की शपथ भी ली जएएगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत में चायनीज प्रोडक्ट्स के खिलाफ अभियान निर्णायक चरण मे है और विन्ध्य क्षेत्र में एकेएस वि.वि. के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा इसे बृहद क्षेत्र में मिशन की तरह करके लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जाएगा जिससे समाज में राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रीयता का का जज्बा बढे़ और भारत देश का गौरव विश्व मंच पर शिखर पर पहुॅचे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना