एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने स्पेशलाइजेशन से संबंधित विषयो पर पी.पी.टी. से प्रभावी प्रजेन्टेशन दी। जिसमें विजन और फैक्ट का शानदार मिश्रण रहा। प्रबंधन यानी मैनेजमेंट मैनेज $ मेन्ट टैक्ट को छात्रों ने प्रस्तुत किया।
इन विषयेंा के है छात्र
प्रजेन्टेशन में प्रबंधन के फाइनेंस, बैंकिंग, एच.आर. एवं मार्केटिंग से संबंधित विषयो पर पी.पी.टी. के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों ने शेयर की।
इन विषयों पर प्रेजेन्टेशन
प्रजेन्टेशन के दौरान काम्पीटेंशी मैपिंग, इफेक्ट आॅफ रिसेसन, इफेक्ट आॅफ 9 सितम्बर 2011 अटैक आॅन इकोनाॅमी, सी.एस.आर., टीम बिल्डिंग, इफेक्ट आॅफ टेलीविजन एडवर्टाइजमेंट जैसे विषयों पर 22 विद्यार्थियों ने प्रजेन्टेशन दिया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टी श्वेता सिंह, रिद्वी बख्शी उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका प्रमोद द्विवेदी, प्रकाश सेन एवं सीनू शुक्ला ने निभाई। विजेता प्रतिभागियों में फाइनेन्स में प्राची जैन, मार्केटिंग रमा रमन, एचआर में राहुल टंडन, शामिल रहें।