b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20161018-051638_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161018-051641_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर सांइस विभाग द्वारा ‘सी’ प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें द्वितीय चरण के लिए 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
ये है अव्वल प्रतिभागी
चयनित विजेता प्रतिभागियों में शैलेश त्रिपाठी (बी.एस.सी. आई.टी. आॅनर्स तृतीय सेमेस्टर) प्रथम स्थान पर, हिमांशु (बी.टेक सी.एस. तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर एवं नीलू कुशवाहा (बी.एस. आई.टी. आॅनर्स तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान पर रहे।
ये रहे उपस्थित
प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय के चेयरमैन अंनत कुमार सोनी, डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाओ एवं फैकल्टी विजय विश्वकर्मा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, वीरेन तिवारी, बालेन्द्र गर्ग, शंकर वेरा, आनंद द्विवेदी, शुकन्या चैहान, सुभद्रा शाॅ, शुभम् मिश्रा, हेमेन्त रजक, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, अंकिता खरे, मदन मोहन मिश्रा, बृजेश सोनी उपस्थित रहे।
इनका रहा मार्गदर्शन
प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन फैकल्टी मदन मोहन मिश्रा ने किया।उपस्थितजनो ने प्रतिभागियों की मेहनत एवं नाॅलेज की खुले दिल ये तारीफ की।