सतना। आॅल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न विश्वविद्यालयों के मध्य अनेक विधाओं में खेल प्रतियोगिताएं अक्टूबर से फरवरी के मध्य आयोजित की जायेंगी। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के इस एसोसिएशन का सदस्य बनने से विद्यार्थी आगामी दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं क्रास कंट्री रेस -बैंगलोर, हैण्डबाॅल -बनारस, बास्केटबाॅल- बनारस, क्रिकेट -मिदनापुर, वाॅलीबाल-असम एवं एथलेटिक्स के लिए अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई में भाग लेंगे। बैठक में विश्वविद्यालयीय स्तर पर खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में निर्णय लिए गए। खिलाड़ियों को एआईयू की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का निर्णय भी लिया गया और अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित हों साथ ही खेल प्रभारियों का मनोनयन भी किया गया। खिलाड़ियों को मानदेय एवं अन्य सुविधाएं जैसे किट्स उपलब्ध कराना, उचित टीए डीए इत्यादि भी निर्धारित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु कराते के विशेष प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया। छात्राओं से अपेक्षा है कि वे अपने नाम पंजीयन हेतु प्राची सिंह बघेल एवं क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय के पास यथाशीघ्र उपलब्ध करायें।इस बैठक की अध्यक्षता प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। पीटीआई सुनील पाण्डेय ने क्रीड़ा समिति के समक्ष ये बातें बताई। बैठक में डायरेक्टर अमित सोनी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी (डीन बेसिक साइंस एवं ओएसडी), डाॅ. जी.सी. मिश्रा (डीन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता),डाॅ. पकंज श्रीवास्तव,सीमा द्विवेदी इत्यादि उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना