एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में सोमवार को ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा ”इण्डस्ट्री इंस्टीट्यूशन इंटरेक्शन प्रोग्राम“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मि. सिंघई (एचआर हेड, वाइस प्रेसीडेंट केजेएस सीमेन्ट ) ने अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में सिंघई ने विद्यार्थियों को वर्तमान इण्डस्ट्रियल सिनैरियों , वर्किंग सिनैरियों एवं कैम्पस टू कारपोरेट कंडक्ट से संबधित अत्याधुनिक तकनीकों का समुचित ज्ञान दिया। कारपोरेट जगत ़के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते उन्होने विद्यार्थियों से इण्डस्ट्रीज क्या उम्मीदें कर रही है इस बारें में बारीक से बारीक महत्वपूर्ण जानकारयां शेयर की। इस अवसर पर एमबीए, बीबीए एवं सीमेंट टेक्नाॅलाजी के फैकल्टीज एवं करीब 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. जी. सी. मिश्रा, एम.के. पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना