b2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160927-075931_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20160927-075952_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने चित्रकूट में स्व. नाना जी देशमुख द्वारा स्थापित दीन दयाल शोध संस्थान पर अवलोकन कार्य किया। इस दौरान संस्थान के समन्वयक डाॅ. मनोज त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को हर्बल गार्डेन में उपलब्ध विभिन्न औषधीय पौधो एवं स्वास्थ्य सदन की जानकारी दी। तत्पश्चात् डाॅ. त्रिपाठी ने संस्थान के स्थापना के उद्देश्य एवं चल रहे विभिन्न क्रियाकलापो व योजनाओं जानकारी पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। इस दौरान छात्रो ने चित्रकूट एस.डी.ओ.पी. पन्ना लाल अवस्थी से मंदाकिनी सफाई अभियान प्रारंभ करने के उद्देश्य एवं रणनीति के बारे में भी जाना। उन्होने छात्रों से इस अभियान से जुडने की भी अपील की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागध्यक्ष व फैकल्टीज ने किया।