b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160926-100309_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160926-100312_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20160926-100317_1.jpg
विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में फ्रेसर्स पार्टी जूनियर्स के लिए सीनियर्स का बेमिसाल तोहफा और कभी न भूलने वाला एहसास लेकर हवा के झोंकों की तरह आई । स्वागत गीत अकांक्षा मिश्रा ने प्रस्तुत किया। वक्त की सुइयों के साथ नजाकत,नफासत और लरजते अल्फाजों की बानगी में सजी ये प्रस्तुतियाॅ तुमने ना जाना के ये दीवाना ,मेरे ढ़ोलना सुन ,तेरे संग यारा ,फ्यूजन डांस, ड्यूएट सांग अभी मुझमे कहीं, ओ रे पिया, आओगे जब तुम ओ साजना,कुडियां नू ठग लै ,तेरी भीगी भीगी सी,ब्लाइन्ड डांस, क्या हुआ तेरा वादा ,एक पल का जीना फिर तो है जाना ने रंगारंग कार्यक्रमों की देहरी पर आकर वक्त के साथ मिसरों की तरह बहते बहते नज्मों को खास अदा दे गए। तभी कलागृह में गूॅजे मिस फ्रेसर अस्मिता एवं मिस्टर फ्रेसर अमन के नाम और बी. फार्मा से मिस फ्रेसर प्रतिभा एवं मिस्टर फ्रेसर धर्मेन्द्र के नाम जो काॅफी देर तक लाइमलाइट बने रहे।। एंकरिंग दीपक एवं स्वाती ने की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पी. के. बनिेक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता, फैकल्टी डाॅ. मधू गुप्ता, सी. पी. सिंह, प्रभाकर तिवारी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, प्रियंका नामदेव, शशी चैरसिया, प्रदीप सिंह,नवल सिंह, मनोज द्विवेदी,राजेन्द्र सिंह, सुमित पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।