b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160920-092255_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय के मैंनेजमेंट विभाग द्वारा बिजनेस माॅडल प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डाॅ. प्रदीप चैरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के बिजनेस माॅडल, मैनेजमेंट, एच.आर., मार्केटिंग, प्रोडक्सन, फाइनेंन्स एवं कंपनी लेआउट की थीम पर तैयार किये गये। कमप्टीशन में जजो की भूमिका विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, प्रमोद द्विवेदी एवं चंदन सिंह द्वारा निभाई गयी। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार शुभम् कुमार मिश्रा, एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार प्राची जैन, एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय पुरस्कार श्वेता सिंह, एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।