b2ap3_thumbnail_unnamed_20160916-074111_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160916-074115_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160916-074122_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा ”टीचर्स डे” सेलीब्रेट किया गया। डाॅ. राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात अपने गुरुजनों का वंदन कर स्मृति चिन्ह देकर कृतज्ञता ज्ञापित की गई। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर शिक्षकों से आशीर्वचन प्राप्त किए। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. आर. एस पाठक, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस. एस. तोमर, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ नंदराम , प्रो. शिवपूजन सिंह, त्रिभुवन सिंह, रमा शर्मा, प्रियंका मिश्रा, अफसारिका आजमी खान, निधी खन्ना के साथ अन्य फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।