b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160909-085312_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160909-085314_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20160909-085317_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160909-085322_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णनन के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षको का सम्मान विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं बायोटेक एवं फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम का शुभारंभ माँ वीणा पाणी सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण द्वारा हुयी। तत्पश्चात् उपस्थित जनो एवं शिक्षको का सम्मान माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ. एस. एस. तोमर, इंजी आर. के. श्रीवास्तव, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, एवं अन्य फैकल्टी के साथ छात्र-छात्राएंे उपस्थित रहे।