b2ap3_thumbnail_unnamed-10_20160909-083958_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160909-084003_1.jpg

 

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एग्रीकल्चर सांतवें सेमेस्टर के छात्र अपने रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम अमदरी में छात्र सुरेन्द्र, रमाकांत, अमित, धर्मेन्द्र, बृजेन्द्र, ओमप्रकाश एवं दुर्गेश ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी। ग्राम लगरगंवा में छात्र नितिन, राहुल, दयाशंकर, अरूण, निखिल, आरिफ, अंकित एवं आकाश ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कर दहेज प्रथा एवं महिलाओं के अधिकारों से ग्रामीणो को रू-ब-रू कराया। ग्राम पंचायत भर्री में छात्र रौनक, प्रभाकर, प्रणव, प्रभात, सूरज, राजेन्द्र एवं सोनू ने नारी शक्ति का प्रशिक्षण दिया।