b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160906-052138_1.jpg

एकेएस वि.वि. के सभागार में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करके शिक्षक दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि देश के दूसरे राष्ट्रपति एवं प्रथम उपराष्ट्रपति ,भारतरत्न प्राप्त डाॅ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रुप मे मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने सभी संकाय के शिक्षकों को श्रीफल देकर सम्मानित किया। खचाखच भरे सभागार में तालियों की गडगडाहट के बीच कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने सभी संकाय के शिक्षको को बारी-बारी मंच पर बुलाया और सम्मान पाकर अभिभूत हुए शिक्षकों ने शिक्षण की गरिमा को अछुण्य बनाए रखने एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्राणप्रण से कार्य करने का प्रण भी दुहराया और सम्मान के पलों को अभूतपूर्प सम्मान निरुपित करते हुए वि.वि. का आभार माना। एकेएस वि.वि. के सम्माननीय जनों से पुरस्कार प्राप्त करते हुए मौके पर वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे। इससे पूर्व वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक ने शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता पर व्याख्यान देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में आने से पूर्व डाॅ.राधकृष्णन जी ने चालीस वर्ष तक शिक्षक के रुप में अपनी सेवाऐं प्रदान कीं।प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि डाॅ.राधाकृष्णन की गिनती ख्याति प्राप्त दार्शनिक के रुप में भी थी और उनका दर्शन मौलिकता एवं तार्किकता का प्रतीक है।