एकेएस वि.वि. के माइनिंग विभाग में अध्ययनरत छात्रों को भारत सरकार ,(डायरेक्टर जनरल आॅफ माइनिंग एण्ड सेफ्टी,धनबाद )से फोरमैन,सेकेन्ड क्लास माइन्समैन, फस्र्ट क्लास माइन्स मैनेजर, सर्टिफिकेट आॅफ काॅम्पीटेन्सी आदि के प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आर्हता होगी। उक्त आशय का आदेश गत दिवस उनके पत्र क्रमांक न. एक्जाम डीजीएमएस 3037 दिनांक 12.08.2016 को जारी किया गया है।
माइनिंग के ये कोर्सेस हैं एकेएस वि.वि. में संचालित
गौरतलब है कि विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एवं नेशनल एक्सीलेंस एवार्ड इन रुरल एरिया-2016 से सम्मानित एकेएस वि.वि. में डिग्री इन माइनिंग इंजीनियरिंग,डिप्लोमा इन माइनिंग इंजी.,डिप्लोमा इन माइन्स एण्ड माइन सर्वेइंग कोर्सेस सफलतापूर्वक संचालित हैं।खान सुरक्षा निदेशालय, धनबाद(डी.जी.एम.एस.) द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्ति के बाद संबंधित विद्यार्थी देश की किसी भी माइनिंग इण्डस्ट्री में अपनी योग्यतानुसार बिना किसी तकनीकी व्यवधान के जाॅब प्राप्त कर सकते है।
खान सुरक्षा निदेशालय से सर्टिफिकेशन है अहम
खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र महत्वपूर्ण अनुज्ञप्ति (लायसेंस) देता है। ताकि विद्यार्थी भारत के किसी भी निजी या सरकारी माइनिंग इण्ड्रस्टी में निर्बाध रूप से अपनी सेवाऐं दे सकें।सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद छात्र किसी भी अण्डरग्राउण्ड या ओपन कास्ट माइंस में संवैधानिक रूप से कार्य करने के पात्र होंगे।सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि वि.वि. ने अल्प समय में ही वि.वि. मे संचालित सभी कोर्सेस के लिए उत्कृष्ट एवं तय मानको को हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है इसी कडी में उल्लेखनीय बिंदु है कि माइनिंग के विद्यार्थियों को मिलने वाला यह वैधानिक प्रमाणपत्र अति महत्वपूर्ण है और छात्रों को भविष्य मे जाॅब एवं कॅरियर के लिए यह वैधानिक सर्टिफिकेट अहम साबित होगा।
माइनिंग में हैं बेहतर भविष्य की राह
वर्तमान के साथ भविष्य में भी माइनिंग क्षेत्र में बेहतर एवं बृहद संभावनाऐं मौजूद हैंे।डीजीएमएस धनबाद ,भारत सरकार द्वारा जारी पत्र क्रमांक न. एक्जाम डीजीएमएस 3037 की सूचना एकेएस वि.वि. की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। वि.वि. की छात्र हित में प्राप्त की गई इस उपलब्धि पर बधाइयों का ताॅता लगा है।