b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20160817-074252_1.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नाॅलाजी द्वारा बेसिक आॅफ रिमोट सेन्सिंग जीआईएस (जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम) एंड जीएनएस (ग्लोबल नैविगेशन सेटेलाइट सिस्टम) विषय पर 22 अगस्त से 18 नवम्बर तक आॅनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन आईआईआरएस (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ रिमोट सेन्सिंग ) देहरादून के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए कोआर्डिनेटर मनीष कुशवाहा ने बताया कि इस प्रोग्राम में विद्यार्थी सेटेलाइट सर्वेइंग एवं रिमोट सेन्सिंग की नवीनतम टेक्नाॅलाजी से अवगत होंगें। ट्रेनिंग प्रोग्राम में बी.टेक. एग्रीकल्चर, बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बी.टेक. सिविल, बी.टेक. माइनिंग, एडवांस सर्वेइंग एवं डिप्लोमा के विद्यार्थी भाग ले सकतें है। ”रिमोट सेन्सिंग“ पर आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम मे सहभागिता के लिए एकेएस वि.वि. के फैकल्टी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नाॅलाजी विभाग में संपर्क किया जा सकता है या कार्यालनीन समय में वि.वि. से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।