एकेएस वि. वि सतना में 69वाॅ स्वतंत्रता दिवस वि.वि. की प्राचीर पर तिरंगा लहराकर किया गया।जन-गण-मन की मधुर धुनों के बीच कुलाधिपति बी.पी.सोनी,कुलपति पारितोष के बानिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी एवं वि.वि. के डीन,डायरेक्टर्स,फैकल्टी मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भारतवर्ष को आजादी की फिजा देने वाले देशपे्रमियों को याद करते हुए मनाई गई।कार्यक्रम का ओजपूर्ण संचालन इंजी.आर.के श्रीवास्तव ने किया।