‘‘मुसासी आटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ,बावल रेवाड़ी, हरियाणा ‘‘मे डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के 3 छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में वि. वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से मुकेश सिंह, इकराम अली एवं अतुल कुमार गुप्ता शामिल है। छात्रों का चयन 1.44 पर एनम के पैकेज पर किया गया है। वि.वि. प्रबंधन ने छात्रों को बधाई और भविष्य की शुभकामनाऐं दी हैं।