b2ap3_thumbnail_2b66b39b-3d2b-461f-bc9e-2372e8da7d9c.jpgb2ap3_thumbnail_cd911263-a350-47a6-bca0-7e7cd6766d17.jpg

सतना।‘‘राणे एनएसके इण्डस्ट्रीज स्टेयरिंग सिस्टम गुडगांव ‘‘मे ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के 15 छात्रों का चयन किया गया है। प्रथम चरण मे तीन छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में वि. वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अरूण कुशवाहा, पंकज गुप्ता एवं सत्यम सिंह बुंदेला शामिल है। छात्रों का चयन 1.44 पर एनम के पैकेज पर किया गया है। द्वितीय एवं तृतीय चरण में अन्य 12 चयनित प्रतिभागियों को कंपनी में नियुक्ति दी जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए प्लेसमेंट डायरेक्टर ने बताया कि एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस से छात्र-छात्राऐं चयनित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने चयनित छात्रों को बधाई दी है।