एन.एस.सी.ई. सर्टिफिकेशन इन फाइनेंनशियल मार्केट (एन.सी.एफ.एम.) कैपिटल मार्केट माॅड्यूल (डीलर्स) द्वारा आयोजित परीक्षा में ए.के.एस. विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं प्राची जैन एवं एकता खटिक ने सफलता अर्जित की है। उन्होने अपनी उपलब्धि का श्रेय फैकल्टीज की मेहनत एवं एकेएस वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड माडर्न सिलेबस को दिया है।
छात्राओं की उपलब्धि पर मैनेंजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टीज श्वेता सिंह,शीनू शुक्ला,प्रमोद द्विवेदी ने शुभकामनाऐं दी है।