b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160711-090302_1.jpg

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डांॅ. आर. एस. मिश्रा ने बताया कि एनसीटीई एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा मान्यता प्राप्त डी.एल.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। पात्र अभ्यर्थीयों को डी.एल.एड सीटों का आवंटन पात्रतानुसार मेरिट के आधार पर एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जाएगा। डी.एल.एड में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता हाॅयर सेकेण्डरी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। एससी एवं एसटी अभ्यर्थियों के लिए म.प्र. शासन के मापदण्डों के अनुसार अंको में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन के प्रारूप आॅफलाइन उपलब्ध है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय से डी.एल. एड कोर्स से सबंधित समस्त जानकारी वि.वि. से प्राप्त कर सकतें है।