विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के अंतिम सेमेस्टर छात्रों द्वारा सौर ऊर्जा आधारित हाई ब्रिड प्रणाली की कार के निर्माण की एक अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी शैलेन्द्र सिंह परिहार एवं के.के. कोरी कर रहे है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस पöति से निर्मित कार स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करते हुए न केवल प्राकृतिक ऊर्जा संसाधनों के दोहन द्वारा उन पर पड़ रहे दबाव को कम करने में सहायक होगी वरन यातायात द्वारा हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को न्यूनतम स्तर तक लाने में उपयोगी रहेगी। इसमें उपयोग होने वाली सोलर बैटरी की चार्जिंग कास्ट विद्युत ऊर्जा से चार्ज होने वाली बैटरी की तुलना में 80 प्रतिशत कम होगी। इस कार की अनुमानित लागत 1,10,000 रहने की संभावना है। इसकी भार वाहन क्षमता 400 कि. ग्रा. तक हो सकती है, जो कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध अन्य वाहनो की तुलना में काफी बेहतर मानी जा सकती है।