सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय में बैकिंग सेक्टर की प्रतिष्ठित कम्पनी ‘‘आईसीआईसीआई बैंक‘‘ के लिए मेगा ओपेन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कैम्पस मे 100 प्रतिभागियों ने उपस्थित दर्ज करायी। इनमे 10 छात्रों का चयन सेल्स मैनेजर पद के लिए पर 1.8 पर एनम के पैकेज पर किया गया। कैम्पस ड्राइव में एकेएस विश्वविद्यालय, विन्ध्य क्षेत्र के महाविद्यालयों के अलावा से आॅल ग्रैज्युएट विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। चयनित छात्रों में एकेएस वि. वि. के श्वेता द्विवेदी, निखत अंजुम,, पूजा राॅय, अर्जिता सिंह, निधि गर्ग शामिल है।