b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160709-072350_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय में 26 जून, 2016 दिन रविवार को मान्नीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार एवं मान्नीय केन्द्रीय मंत्री, श्री जुएल ओरॅाव, आदिवासी कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार छात्रों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की प्रगति के दो वर्ष की उपलब्धियों पर वि.वि. में संवाद करेंगे। इस दौरान वे विश्वविद्यालय के बाॅयोटेक प्रयोगशाला का लोकार्पण भी करेगे। इस अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय के डीन ,डायरेक्टर्स , विभागाध्यक्ष ,फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं अपनी सहभागिता दर्ज कराएगें।