बीटेक एग्रीकल्चर .2013 बैच के विद्यार्थी ने अर्जित किए 95.2 प्रतिशत अंक
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार मे वि.वि. के विभिन्न संकाय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मेघा को प्रोत्साहित करते हुए ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना के तहत चेक वितरित किए गए। मंच पर विजयी होने का भाव लिए आए छात्र-छात्राओं की अथक मेहनत एवं लगन से पठन-पाठन के परिणामस्वरुप प्राप्त परिणामों के क्रम में 160 प्रतिभावान छात्रों को सत्र जून 2015 के ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक प्रदान किए गए। चयनित छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं को सही मौका मिलना चाहिए और एकेएस वि.वि. इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है कि छात्र उर्जावान बने और अपनी प्रतिभा को लक्ष्यगत सही दिशा में ले जाएॅ कार्यक्रम मे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना से वि.वि. के टेलेंडेट छात्र-छात्राऐ ंतो लाभान्वित हो ही रहे हैं अन्य छात्र-छात्राऐ भी विनर्स से प्रोत्साहित होकर ”चांसलर स्काॅलरशिप” योजना से लाभान्वित हों ऐसा हमारा प्रयास है। ”चांसलर स्काॅलरशिप” चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, ओएसडी,इंजी आर. के. श्रीवास्तव के साथ रजनीश सोनी, असि. सुप्रीटेन्डेन्ट इन एकाउंट, अवनीश मिश्रा, सेक्सन आॅफीसर ,स्काॅलरशिप, शुभम कसेरा एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के छात्र अमरजीत बागरी ने बी.टेक.,एग्रीकल्चर संकाय में सर्वाधिक 95.2 फीसदी अंक अर्जित किए । उन्हें बीस हजार रुपये की स्काॅलरशिप मिली। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता छात्र-छात्राओं का तालियों से उत्साहवर्धन किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना