सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी विभाग के 700 विद्यार्थियों को सिलेबस एवं इंडस्ट्री बेस्ड टेªनिंग के लिए भेजा जा रहा है। छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानो में जून , जुलाई एवं अगस्त माह में वोकेशनल समर ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियरिंग सांइंस एंड टेक्नाॅलाजी डीन डाॅ. जी. के. प्रधान ने बताया कि बीटेक एव ंडिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एसईसीएल, डब्ल्यूसीएल, महानदी कोलफील्ड्स, सीसीएल, सेल माइन्स, एचईसी रांची, सीमेंट प्लाण्ट, एचईसीएल मलाजखण्ड, एचईसीएल खेत्रीय, टाटा स्टील, जिंदल स्टील ,श्री सीमेंट राजस्थान, एनएमडीसी, एमपीईबी, जैसे प्रतिष्ठित संस्थानो में ट्रेनिंग प्राप्त कर दक्ष होगें। माइनिंग संकाय के छात्र 28 दिनों की एवं अन्य संकायों के छात्र एक सप्ताह की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगें। यह ट्रेनिंग 15 जून से प्रारंभ होगी।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना