सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के फूड टेक्नाॅलाजी विभाग के 30 विद्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठत संस्थानो में फूड टेिस्ंटंग की ट्रेनिंग प्राप्त करेगें। इस बारे में जानकारी देते हुए फूड टेक्नाॅलाजी विभाग के डायरेक्टर डाॅ. सी. के. टेकचंदानी ने बताया कि 13 विद्यार्थी आईआईसीपीटी ,तंजौर, 8 विद्यार्थी श्रीजी एनालिटिकल एंड रिसर्च लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, इन्दौर , 8 विद्यार्थी जेएनकेवीवी ,जबलपुर में 13 जून से 12 जुलाई तक प्राप्त करेगें।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना