b2ap3_thumbnail_anshuman-singh.jpgb2ap3_thumbnail_jitendra-soni.jpgb2ap3_thumbnail_joti-jaiswal.jpgb2ap3_thumbnail_sandhya-mishra.jpgb2ap3_thumbnail_shreyta-dixit.jpg

 

सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय मे कैम्पस के दौरान आईसीआईसीआई बैंक ने एमबीए, बीबीए, बीएससीआईटी, एवं बीसीए. के 100 विद्यार्थियों मे से 6 छात्रों का चयन सीनियर बैंक आफीसर पद के लिए किया। सभी विद्यार्थियों का चयन सीनियर बैंक आफीसर पद के लिए 2.33 पर एनम के सैलरी पैकेज पर किया गया।चयनित विद्यार्थियों में अनामिका गुप्ता(राजीव गाॅधी काॅलेज )श्रेयता दीक्षित, जीतेन्द्र सोनी, ज्योति जैसवाल, संध्या मिश्रा, अंशुमन सिंह (एकेएस वि.वि.) शामिल है। छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सेानी,कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ हर्षवर्धन ,डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एम.के. पाण्डेय के साथ वि.वि. के विभिन्न संकायों के डीन,डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बधाई दी है। छात्रों नेे चयन के लिए वि.वि. का आभार जताते हुए कहा कि वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड कार्सेस एवं फैकल्टीज के सुयोग्य मार्गदर्शन से उन्हे चयनित होने में मदद मिली।