b2ap3_thumbnail_290ea690-de2f-4f2e-b438-784f50d09b41.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन अवसर पर डाॅ. जी. रामाकृष्णन (प्रेसीडेंट, क्रोमैटोग्राफिक सोसायटी आॅफ इंडिया, मुम्बई) ने कहा कि एकेएस वि. वि. में आयोजित राष्ट्रीय वर्कशाप फार्मेसी एवं बाॅयोटेक के दात्रों के कैरियर के लिहाज से अतिमहत्वपूर्ण है। डाॅ. जी. रामाकृष्णन ने कहा कि एकेएस वि. वि. के छात्र-छात्राएं उनके लैब में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेगें। इस वर्कशाप से प्रतिभागियों को एक अवसर मिला कि वे वैज्ञानिक उपकरणों का गहराई से अध्ययन कर सके। एवं आधुनिक उपकरणों जैसे एचपीएलसी,एचपीटीएलसी, पीसीआर, एफटीआईआर और यूवी विजिबल का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग कर सकगें। समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कहा कि छात्र उपकरणों की जानकारी के आधार पर नवाचार पर ध्यान देंगें और अपने बौöिक ज्ञान में वृöि करेंगें। कुलपति प्रो. पी. के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी एवं डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता की उपस्थित में प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। नेशनल वर्कशाप के विषय ‘‘रिसेन्ट टेªन्डस इन साइंटिफिक इस्टूªमेन्टेशन विथ स्किल इनोवेशन एंड स्किल इम्प्लाॅयबिलिटी’’ पर अतिथिं वक्ताओं, विषय विशेषज्ञों एवं ट्रेनर्स ने विषय की गहनता एवं प्रसांगिकता पर व्याख्यान दिया एवं हेन्डस आॅन टेªनिंग से प्रतिभागियों को दक्ष किया अतिथियों ने कार्यशाला की सफलता पूर्वक संचालन करनें के लिए एकेएस विश्वविद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की। नेशनल वर्कशाॅप के समापन कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने करते हुए सात दिवसीय गतिविधियों पर चर्चा की एवं आभार डाॅ. कमलेश चैरे द्वारा किया गया।