b2ap3_thumbnail_fe6e5898-afb7-4bb4-9cf2-a63b07535e79.jpgb2ap3_thumbnail_9cd2c4fa-ac04-4200-8ece-01543f9cbeaa.jpgb2ap3_thumbnail_16e96690-8888-49bf-ab9f-29f8f2603a76.jpgb2ap3_thumbnail_166edbcc-35f9-4287-ac42-14f1dc3a4792.jpgb2ap3_thumbnail_0548a434-7013-4330-a62c-683bb1873904.jpgb2ap3_thumbnail_e6ab0ae5-d6d7-4aa8-8c7f-bb4faef9ba8b.jpg
एकेएस वि. वि. के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की। पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स का तहेदिल से स्वागत कर खास पलों का एहसास कराया। आयोजन के दौरान रंगीन परिधानों में छात्र-छात्राओं का जलवा देखते ही बना। जूनियर्स ने सीनियर्स के साथ मिलकर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर लम्हो को यादगार बनाया। फेयरवेल पार्टी हो और गेम्स न हों ऐसा कहा हुआ है गेम्स में साड़ी गेम, पासिंग द बाॅल में जोर आजमाइश रोचक रही। मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के खास चेहरों में मिस्टर फेयरवेल अतुल, मिस फेयरवेल प्रिया, बेस्ट स्कोरर् राहुल यादव, एक्सीलेंस ट्राफी शत्रुघन सोनी, परफामर्स ट्राफी अभिषेक पयासी, स्र्पोट्स ग्लोरी अमरीश सिंह, गुलाब सिंह, अभिषेक सिंह, सुमित यादव को खिताब से नवाजा गया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना