b2ap3_thumbnail_2b72b6e8-3c02-420e-9c8b-4e008e04f2da.jpgb2ap3_thumbnail_9038026f-72cb-4a51-a2a7-4de603d595a5.jpgb2ap3_thumbnail_62129525-0818-4e74-b452-b7cb2c361cb3.jpgb2ap3_thumbnail_e998f1a1-7984-434b-a219-ec53ff669a43.jpg

मुझे इश्क है तुम्हीं से मेरी जान जिंदगानी,तेरे पास मेरा दिल है तेरे प्यार की निशानी -गीतो की महफिल के बीच मिमिक्री का अलहदा और जुदा अंदाज -संगीत पर थिरके फार्मा के छात्र-छात्राऐं
एकेएस के सभागार में फार्मेंसी विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी अरेन्ज की। फेयरवेल पार्टी के दौरान सादगी और भारतीयता का मिला जुला संगम रहा। गायकी का हुनर दिखते हुए स्टूडेन्ट ने दमदार प्रस्तुतिकरण दिया गीत तेरे हुस्न ने दिखाई मुझे बेखुदी की राहें,ये लब तेरे नशीले,ये झुकी-झुकी निगाहें के बाद मिमिक्री में नाना पाटेकर,शाहरुख खान और सनी देवल की काॅपी करके सभी को खूब गुदगुदाया। गेम्स और मस्ती के बीच फार्मेसी के छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावपूर्ण विदाई दी जूनियर्स ने सीनियर्स से भविष्य मे भी मिलने और कॅरियर मार्गदर्शन देने के वादों के साथ गिफ्ट देकर विदाई देते समय आॅखें छलक आई। टीचर्स के साथ बिताए कक्षा के पलों,कैम्पस के बाहर शिक्षकों का स्नेह और ट्रिप के मौकों को जब पीपीटी के माध्यम से प्रजेन्ट किया गया तो अतीत के पल जीवन्त हो उठे। कई बार आॅखे नम हुईं तो कई बार हॅसी बेकाबू हो गई। आजा नचले में रागिनी ने अदाओं की मोहक बानगी पेश की। दिलवाले के कशिश भरे गीत कहते हैं प्यार से इंडिया वाले पर सभी ने कोरस देकर मस्ती की। पार्टी हो और सलमान खान व सोनम कपूर के प्रेम रतन धन पायों पर गु्रप डांस न हो ऐसा न होना था और न हुआ डांस हुआ और खूब थिरके स्टूडेन्टस के कदम । अंत मे यादगार पलों को कैमरों मे कैद करके पार्टी की यादें हमेशा के लिए सॅजों ली गई। मिस फेयरवेल काजल और मिस्टर फेयरवेल शिवम रहे।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना