b2ap3_thumbnail_1fd3ad20-f707-4827-90b0-740b6d432ffb.jpg
सतना। एकेएस वि वि. के बीएससी एग्रीकल्चर के 30 विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां की विजिट कीं। इस के दौरान छात्रों ने जायद फसलों की देखरेख, केवीके में गर्मियों में होने वाली सस्य क्रियाओं , गर्मियों में गहरी जुताई, पशुपालन, उद्यानिकी, वर्मीकम्पोस्ट, टपक सिंचाई विधि, पानी के सदुपयोग, किसानों के रहन-सहन इत्यादि का अध्ययन किया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन केवीके के वैज्ञानिकों ,फैकल्टी योगेश तिवारी एवं डाॅ. डूमर सिंह ने किया।