एंकर आकांक्षा, वैभव, व तरूण ने शुक्रवार को एकेएस वि.वि. के सभागार मे गीत,संगीत,डांस,मस्ती के जबरदस्त तडके के बीच कार्यक्रम को आगे बढाया। मौका था और दस्तूर भी जूनियर्स ने सीनियर्स को विदाई पार्टी देने मे हर रंग जुदा चुना और यादगार फेयरवेल पार्टी में जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए खूबसूरत लम्हें मुहैया कराए। फूल खिलते है, दिए जलते हैं के साथ आगाज हुए सफर को बलजीत ने आज के धमाकेदार गीत बजने दे धड़क धड़क पर एकल प्रस्तुति से रंग जमाया । रश्मी ने तू ही हकीकत ख्वाब तू को आवाज दी तो प्रियंका ने गोरी तेरी चिटियां कलाइयां वे पर दिलकश अंदाज में नृत्य का मुजाहिरा किया। फेयरवेल पार्टी हो और गेम्स न हों ऐसा कहाॅ हुआ है गेम्स में बलून गेम,पेपर डांस,फनी क्विज में जोर आजमाइश रोचक रही। रंगीन परिधानों में रैम्प वाॅक पर कलाकारों का जलवा देखते ही बना।