सतना।एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के तीन फैक्ल्टीज प्रकाश कुमार सेन, शीनू शुक्ला एवं श्वेता सिंह के रिसर्च पेपर्स कोटा में आयोजित एक दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित हुए । प्रकाश कुमार सेन का विषय ‘‘फैक्टर अफेक्टिंग मोटीवेशन आॅफ इंप्लाॅयीज’’ था जिसका उद्देश्य है कि कौन-कौन से पाॅजिटिव और निगेटिव अभिप्रेरक तत्व ;डवजपअंजपवदंस थ्ंबजवतेद्ध होते हैं, जो कर्मचारियों के काम करने के तरीके को प्रभावित करते हैं। शीनू सिंह का विषय ‘‘वर्क लाइफ बैलेंस एमंग सलेक्टेड वर्किंग वूमेन एट एकेएस यूनिवर्सिटी’’ था जिसका उद्देश्य था कि किस प्रकार से कामकाजी महिलाएं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सामंजस्य स्थापित कर सकती हैं। श्वेता सिंह का विषय ‘‘फाइनेंशियल इन्फ्लूजन अवेयरनेस एमंग सलेक्टेड वर्किंग वूमेन इन सतना’’ था जिसका उद्देश्य था कि कामकाजी महिलाएं बैंकों के द्वारा दिये जाने वाली फाइनेंशियल सर्विसेज व प्रोडक्ट्स के लिए जागरुक है या नहीं। और यदि वे जागरुक हैं तो इन प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को क्यों उपयोग नहीं कर रही हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना