b2ap3_thumbnail_1d91bd66-9876-44e1-95e7-1a46ba41bd7d.jpgb2ap3_thumbnail_8ab0f169-028c-47b4-86bf-8109915300c1.jpgb2ap3_thumbnail_82e3b3b9-5e2a-4e3f-9b86-ec9b18e299aa.jpgb2ap3_thumbnail_092254ed-1953-4a8a-9b7a-9d8f4fa29c13.jpgb2ap3_thumbnail_a4284ac2-69e2-4df3-8a52-773dcba22d08.jpgb2ap3_thumbnail_c3bcc493-6496-4a7a-9df1-00fb604a7571.jpgसतना। एकेएस यूनिवर्सिटी में कैलीग्राफी हैण्डराइटिंग वर्कशाॅप का आयोजन हैण्डराइटिंग एक्सपर्ट अनिल कुशवाहा द्वारा किया गया, जिसमें 250 स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार पूजा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार हार्दिक मरकम एवं तृतीय पुरस्कार सुगंधा केशरी और काजोल तिवारी को दिया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार पाने वाले 15 स्टूडेन्ट्स रहे। कार्यक्रम का संचालन हैण्डराइटिंग एक्सपर्ट (अनिल कुशवाहा) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एकेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री पी.के. बनिक, यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री अनंत कुमार सोनी, उपकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन एवं श्री अवनीश सोनी उपस्थित रहे।