सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. विभाग में ‘‘प्रिंट विज्ञापन की मायावी दुनिया‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चीनी कहावत के अनुसार एक चित्र एक हजार लफ्जों की बानगी बयाॅ करता है कार्यक्रम के अंतर्गत 110 प्रतिभागियों ने अपने उर्वर मष्तिष्क का मुजाहिरा पेश किया। फाइनल में 25 प्रतिभागियों के द्वारा ड्राइंग सीट का उपयोग प्रिंट एड को प्रेजेंट करने के लिये किया गया। प्रिंट एड के विषय का चयन, प्रिंट एड में प्रयोग किये गये कम्पनी का नाम, प्रोडक्ट का नाम, स्लोगन, कम्पनी ट्रेड मार्क, प्रोडक्ट के फीचर्स, डिजाइन तथा रंगों एवं पैटर्न का बेहतरीन पे्रजेंटेशन किया। छात्रों के पानी बचाओ, माडर्न किचन, बुक स्टोर के विज्ञापन ने काफी आकर्षित किया। मोबाइल, मोटर साइकल, फोल व्हीलर, टूथ पेस्ट तथा विभिन्न प्रकार की सर्विसेस का रूपांतरण भी ड्राइंग सीट पर किया। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,डाॅ. कौशिक मुखर्जी तथा सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विषय की सार्थकता के आधार पर अव्वल तरुण सोनी (एमबीए-प्प्) का चयन किया। प्रियंवदा सिंह (एमबीए-प्ट) ने उपविजेता ,एवं आकांक्षा शर्मा (एमबीए-प्प्) ने तृतीय स्थान पर चयनित होने में सफलता पाई
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना